क्राइम ब्रांच ने बॉर्डर पास उतरी हेरोइन को जब्त कर 4 बदमाशों को दबोचा

क्राइम ब्रांच ने बॉर्डर पास उतरी हेरोइन को जब्त कर 4 बदमाशों को दबोचा

जयपुर। राजस्थान क्राइम ब्रांच ने जैसलमेर में 35 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी है। यह हेरोइन ड्रोन के जरिए बॉर्डर के पास उतारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जैसलमेर के रहने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान से यह हेरोइन ड्रोन के जरिए भारत लाई जाती है। फिर यहां से इसे अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जाता है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- एनडीपीएस को लेकर उनकी टीम पिछले कई समय से अपने सोर्स डेवलप कर रही थी। 2 दिन पहले ही उन्हें टिप मिली थी कि पाक बॉर्डर से एक बड़ा कंसाइनमेंट भारत आने वाला है। इस पर सभी एजेंसियों को अलर्ट रखा गया।
पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच के दो सीनियर एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा और राम सिंह को मौके पर भेजा गया। टीम में एक स्निफर डॉग भी शामिल था। सूचना कंफर्म होने पर सप्लायर को राउंडअप कर हेरोइन बरामद कर ली गई। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं।
ऐसे पकड़ में आई नशे की इतनी बड़ी खेप
उन्होंने बताया- मोहनगढ़ और कोतवाली थाना इलाके में दो कार्रवाई की गई। मोहनगढ़ में पुलिस ने अमर लाल पुत्र हनुमान विश्नोई को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 1 किलो हेरोइन बरामद की। अमर लाल के जानकारी देने पर मोहनगढ़ के रहने वाले रामचंद्र विश्नोई को पकड़ा गया।
उसने बताया- वह माधो सिंह से नशा लेकर आया था। इसके बाद पुलिस ने माधो सिंह को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 8 किलो हेरोइन बरामद की। इस संबंध में पुलिस ने मोहनगढ़ थाने में एक मामला एनडीपीएस का दर्ज किया।
माधो सिंह ने बताया- वह बॉर्डर से 7 किलोमीटर पहले कुड़ी गांव में रहने वाले जोगिंदर सिंह से हीरोइन लेकर आया था। इस पर जोगिंदर सिंह को भी दबोच लिया गया। माधो सिंह और जोगेंद्र सिंह को कोतवाली थाना इलाके में गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच की टीम बॉर्डर इलाकों में अलग-अलग ढाणियों में दबिश दे रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |