
इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं खेलेंगे कोई भी लीग




इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं खेलेंगे कोई भी लीग
वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर डेवन ब्रावो ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद ब्रावो ने ये फैसला लिया। ब्रावो अब किसी भी तरह की लीग में नहीं खेलेंगे। वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे ब्रावो ने कहा है कि उनका दिमाग तो चाहता है कि वह खेलें लेकिन उनका शरीर अब इसकी इजाजत नहीं दे रहा है।
ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का एलान किया। वह पहले ही आईपीएल को अलविदा कह चुके थे। फिर उन्होंने सीपीएल को बाय-बाय कहा और अब सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है।




