क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. खियेरा में स्वएमुकेश रेगर की स्मृति पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया उद्घाटन मैच बीरमाना व बिझरवाली के बीच खेला गया जिसमें बिझरवाली टीम विजेता रही इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन भादू पूर्व सरपंच विजय गोदारा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुखाराम रेगर कृषि मंडी के पूर्व डायरेक्टर प्रतिनिधि किशनलाल कुलड़िया शिक्षक शीशपाल खिलेरी दिलीप नाई पूर्व उपसरपंच लक्ष्मण रेगर उप सरपंच प्रतिनिधि तुलछाराम मेघवाल रतनाराम भादू रामदयाल गोदारा ओमप्रकाश ज्याणी नानूराम खियाराम रेगर छात्र नेता बलवीर धतरवाल ओम रेगर ईश्वर रेगर एवं आयोजन कमेटी के मनोज मोरिया रतन धर्मपाल सुभाष मनोज सिंगारिया संजय खड़नावलिया रणजीत मेघवाल रामनिवास रामस्वरूप कुलड़िया दिलीप गोदारा एवं मंच संचालक कर रहे मदन गोदारा व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |