कालासर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन, विजेता टीम को एक लाख रुपए व ट्रॉफी दी
खुलासा न्यूज बीकानेर। गांव कालासर में सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला सोल्जर स्पोर्ट्स क्लब कुचोर ओर राजेश फ्रेंड्स क्लब करमीसर के मध्य हुआ। जिसमें राजेश फ्रेंड्स क्लब विजेता रही। विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद ओर एक चमचमाती ट्रॉफी दी गयी। उपविजेता टीम को 31000 रूपये नगद ओर ट्रॉफी दी गई। सभी ग्रामीणजनों,दत्ता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड तथा एनटीपीसी रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड के सहयोग से इस प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतितिथि कालासर सरपंच रामलक्ष्मण गोदारा ने बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें खेली और सभी टीमों को सम्मानित किया व सम्मानित अतिथियों का समृति चिन्ह से सम्मानित किया व आसपास के गांवों से काफी मात्रा में दर्शक मौजूद रहे।