Gold Silver

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को दी ट्रॉफी

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को दी ट्रॉफी

बीकानेर। सादुल क्लब ग्राउण्ड पर सरयू पारीण ब्राह्मण समाज द्वारा आचार्य उमाशंकर पाण्डेय स्मृति संस्थान के सौजन्य से आयोजित T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें यलो वारियर्स ने वाइट वारियर्स ने को पांच विकेट से पराजित किया। मैच का उत्साह देखते बन रहा था। सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यलो वारियर्स के कप्तान रजत चतुर्वेदी को विजेता की ट्रॉफी दी गई। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण पांडेय द्वारा सम्मानित अथितियो का आभार व्यक्त किया गया।

Join Whatsapp 26