बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, एक फरार

बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, एक फरार

बीकानेर: क्रिकेट बुकी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, एक फरार

बीकानेर। डीएसटी एवं मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस की ओर से सोमवार को क्रिकेट बुकी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने चार युवकों को गिरफ्तार किया। मोबाइल व लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण को मुक्ताप्रसाद स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा होने की सूचना मिली। तब मुक्ताप्रसाद थाना प्रभारी सुरेश कस्वां व उनकी टीम के साथ डीएसटी ने मकान पर दबिश दी। वहां करमीसर निवासी हनुमानाराम जाट, सब्जी मंडी के पीछे गली नंबर दो निवासी कमलराव, डागा चौक निवासी विष्णु जाजड़ा, बंगलानगर निवासी जयकिशन मिले। आरोपी क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप व एक रजिस्टर बरामद हुआ है। रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब-किताब है। पुलिस टीम के दबिश देने के दौरान एक आरोपी का भनक लग गई। वह चकमा देकर फरार हो गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हवलदार दीपक यादव, कानदान, अब्दुल सत्तार, सिपाही लखविन्द्र आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |