क्रिकेट की सट्टेबाजी ने बना दिया कातिल, बेटे ने किया मां-बहन का मर्डर

क्रिकेट की सट्टेबाजी ने बना दिया कातिल, बेटे ने किया मां-बहन का मर्डर

कहते हैं लत और जुनून किसी भी चीज़ का हो, अच्छा नहीं होता. इसी की ताजा मिसाल देखने को मिली तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में जहां एक युवक को क्रिकेट में सट्टेबाजी की ऐसी लत लगी कि इसी लत ने उसे कातिल बना डाला. युवक ने इसी लत के चलते अपनी सगी मां और बहन को जहर खिलाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. आरोपी युवक एमटेक का छात्र है. पुलिस मामले की  छानबीन में जुटी है.

कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले युवकी पहचान 23 साल के साईनाथ रेड्डी के रूप में हुई है. वह इंजीनियरिंग छात्र का है. उसने पैसा ना मिलने पर रावलकोले में अपनी मां सुनीता (44) और बहन अनुजा (22) को खाने में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

एमटेक में दूसरे वर्ष के छात्र साईनाथ रेड्डी ने इससे पहले अपनी मां के बैंक अकाउंट से बिना उनकी जानकारी के 20 लाख रुपये निकाले थे. जो उसने क्रिकेट की सट्टेबाजी में लगाए और हार गया. यही नहीं आरोपी के परिवार ने सट्टेबाजी का कर्ज चुकाने के लिए घर में रखा 15 तोला सोना भी बेच दिया.

बाद में आरोपी रेड्डी की मां और बहन को पता चला कि उसने बैंक से 20 लाख रुपये पैसे निकाले हैं. ये जानकर मां-बेटी के होश उड़ गए. इस बारे में उन दोनों ने साईनाथ से पूछताछ की. वे दोनों लगातार उससे पैसे के बारे में पूछती रही. इसी दौरान साईनाथ रेड्डी ने उन दोनों को मारने का मन बना लिया.

अपनी खूनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरोपी रेड्डी ने 23 नवंबर को अपनी मां और बहन के खाने में जहर मिला दिया. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रेड्डी की बहन अनुजा ने 27 नवंबर को दम तोड़ दिया, जबकि उसकी मां सुनीता ने 28 नवंबर को गांधी अस्पताल में आखरी सांस ली.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन साल पहले डबल मर्डर के आरोपी साईनाथ रेड्डी के पिता की मौत हो गई थी. वो अपनी मां और बहन के साथ ही रहता था. उसे काफी समय से सट्टेबाजी की लत थी. इ

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |