मोबाइल में मिला क्रिकेट सट्टे का हिसाब, नकद मिले 4.18 करोड़ रुपए, दुबई से तार जुड़े होने की आशंका

मोबाइल में मिला क्रिकेट सट्टे का हिसाब, नकद मिले 4.18 करोड़ रुपए, दुबई से तार जुड़े होने की आशंका

जयपुर. कमिश्ररेट पुलिस की क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस किशनपोल बाजार में संयुक्त रूप से एक कॉम्पलेक्स में छापा मार 4 करोड़ 18 लाख 80500 रुपए बरामद किए। यहां मिले चार लोगों में से दो के मोबाइल में किक्रेट सट्टे का हिसाब किताब मिला और बड़े सटोरियों से तार जुड़े मिले। एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मोटी रकम होने की पुख्ता सूचना थी। इस पर थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार शाम करीब सात बजे किशनपोल बाजार स्थित 66 नंबर दुकान के अंदर बने व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में छापा मारा गया। यहां पर चार लोग मिले, जिनमें दो लोग मशीन से रुपए गिन रहे थे। आरोपियों ने नोटो के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसपर नोटो को जब्त कर लिया गया। चारों लोग बर्बाद होने का हवाला दे मरने की धमकी देने लगे। तब गुजरात के राजकोट निवासी रणधीर ङ्क्षसह, अजमेर के किशनगढ़ निवासी कपाल सिंह जोधा, सिरसी रोड स्थित प्रियांशु विहार निवासी टोडरमल राठौड़ और झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ निवासी ईश्वर सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

मोबाइल में बड़े बुकी से था संपर्क

पुलिस ने बताया कि रणधीर सिंह व कपाल सिंह के मोबाइल की तस्दीक की गई तो उनमें छदम नाम से वाट्सऐप ग्रुप बने हैं, जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की साइट है। क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब भेजना मिला है। रणधीर सिंह द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार किया जाना प्रतित हुआ है। दुबई से भी तार जुड़े होने की आशंका जताई गई। रणधीर के साथ वाट्सऐप ग्रुप पर राकेश राजकोट और एक अन्य व्यक्ति ग्रुप एडमिन है। आरोपियों के मोबाइल में क्रिकेेट सट्टे की ऑनलाइन आइडी व पास वर्ड और हिसाब किताब कोड वर्ड में अंकित है। खुद के साथ अन्य लोगों को भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के लिए लाइन देते हैं।

नोटो के साथ यह जब्त किया

दो मशीन रुपए गिनने की, 9 मोबाइल, एक कैलकुलेटर और 2000 रुपए के कुल 6785 नोट, 500 के 54817 नोट, 200 के 1020 नोट, 100 के 6242 नोट, 50 के 1471 नोट और 10 रुपए के 25 नोट जब्त किए।

सात लोगों को नामजद, दुबई के मोबाइल नंबर

गिरफ्तार चारों लोगों के अलावा राकेश राजकोट, राजेश राजकोट और अमित नाम के व्यक्तियों को नामजद किया। इनमें दुबई के बड़े बुकियों के शामिल होने की पूरी संभावना जताई गई है। वाट्सऐप ग्रुप पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में दुबई के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। आरोपियों द्वारा क्रिकेट सट्टा लगाने वाली वेबसाइट के एडमिन राकेश व राजेश से क्रिकेट सट्टा की ऑनलाइन आइडी व पासवर्ड लेकर आगे अन्य लोगों को जारी करने के जानकारी भी पुलिस को मिली।

यूं कोड वर्ड रखा

वाट्सऐप ग्रुप और मोबाइल नंबर में कोड वर्ड जैसे मामा 2, जीतू जी प्रिंस जे, एमबी, रॉकी बन्ना कई कोर्ड वर्ड हैं। एक्सचेंज वेबसाइट के जरिए भी क्रिकेट सट्टा लगवाते थे। भगवान के नाम से मोबाइल नंबर रख रखा है।

यूं पकड़ी रकम

क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह किशनपोल बाजार में टीम के साथ दुकान नंबर 66 के बाहर खड़े थे, तभी कोतवाली थानाधिकारी यशवंत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले। कोतवाली टीम को क्राइम ब्रांच टीम दुकान के बाहर खड़ी मिली। क्राइम ब्रांच ने दुकान में मोटी रकम होने का हवाला दिया और इधर-उधर होने पर रकम खुर्द बुर्द करने की आशंका पर दोनों टीम ने संयुक्त दबिश दी। मोटी रकम मिलने पर आयकर और ईडी को भी सूचना दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |