
मां का खौफनाक कदम,बेटियों को जहर देकर खुद ने भी खाया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस हादसे में उसकी दोनों बेटियों की मौत हो गई। जबकि विवाहिता मौत से संघर्ष कर रही है। थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार आथूणी कुचौर गांव के ओमप्रकाश जाट की 25 वर्षीय विवाहिता सुनीता ने दो छोटी-छोटी बेटियां मनीषा (5) व ईशिका (3) के साथ अपने खेत की ढाणी में जहर खा लिया। जिससे दोनों बच्चियों की मौत हो गई। वहीं सुनीता पीबीएम अस्पताल में जिन्दगी की जंग लड़ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जिस वक्त महिला ने यह कदम उठाया समय ढाणी में इन तीन के सिवाय कोई और सदस्य भी मौजूद नहीं था, महिला का पति गांव आया हुआ था और पीछे से महिला ने पहले अपनी दोनों बच्चियों को खहर खिलाया और बाद में खुद ने भी खा लिया। दोनों मृत बच्चियों के शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाए गए है जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


