
इस एप पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट होगा बैन, भले अपलोड न किया हो; महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने पर नियम सख्त




इस एप पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट होगा बैन, भले अपलोड न किया हो; महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने पर नियम सख्त
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने अपने AI एप Grok पर बनाए जा रहे अश्लील कंटेंट को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। कंपनी ने कहा है कि ऐसे कंटेंट को तुरंत हटाया जाएगा।
साथ ही अगर कोई यूजर Grok का इस्तेमाल करके आपत्तिजनक कंटेंट बनाता है तो उसके खिलाफ वही कार्रवाई होगी, जो सीधे अवैध कंटेंट अपलोड करने पर होती है। यानी कि यूजर्स का अकाउंटर हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
X ने भारत सरकार की तरफ से आपत्ति जताए जाने के तीन दिन बाद नए नियम बनाए हैं। केंद्र सरकार ने 2 जनवरी को X से कहा था कि वह AI एप Grok से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानून कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई थी। उन्होंने आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था। इसमें कहा था कि कुछ लोग AI की मदद से महिलाओं की असली तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदल रहे हैं, जो बेहद गंभीर मामला है।




