शिल्पकारों और कारीगरों को मिलेगी पहचान और ऋण सहायता, इस योजना के तहत कर सकते हैं आवेदन

शिल्पकारों और कारीगरों को मिलेगी पहचान और ऋण सहायता, इस योजना के तहत कर सकते हैं आवेदन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में अब तक 8 हजार 803 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक उम्र के कारीगर व शिल्पकारों के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत पात्र आवेदकों को पहचान पत्र व प्रमाण पत्र, 15 हजार रुपये तक की टूलकिट, 5-7 दिवस की बेसिक स्किल ट्रेनिंग एवं इस दौरान 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड, प्रथम किस्त के रूप मेें 5 प्रतिशत की रियायती दर से 1 लाख रुपये का बिना गारंटी ऋण, 15 दिवस की एडवांस स्किल ट्रेंनिंग एवं इस दौरान 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड, द्वितीय किस्त के रूप में 2 लाख का उद्यम विकास के लिए बिना गारंटी ऋण का प्रावधान है। साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रोत्साहन के रूप में 1 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन (अधिकतम 100 ट्रांजेक्शन प्रति माह) एवं लाभार्थी को जीईएम पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना के तहत 18 प्रकार के परंपरागत व्यवसायों वाले इच्छुक व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।

इनमें बढ़ई(सुथार), नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची(चर्मकार),जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी,चटाई,झाड़ू निर्माता,कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला निर्माता(मालाकार), धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण योजना के लाभ हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

पात्र कारीगर एवं शिल्पकार जिन्होंने विगत 5 वर्षों से केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार / व्यवसायिक विकास ऋण योजनओं में ऋण न लिया हो, आवेदक स्वयं अथवा परिवार में कोई भी सदस्य राजकीय सेवा में नहीं हो, एक परिवार में से केवल एक सदस्य ही योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकता है। ‌ आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड (राशन कार्ड न होने पर परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर), एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर आवश्यक है। इच्छुक आवेदक विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत उपलब्ध सीएससी काउंटर, अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (CSE) व ई-मित्र के माध्यम से निःशुल्क आवेदन भी करवा सकते है। गोदारा ने बताया कि योजना के तहत द्वितीय स्तर से 1 हजार 210 आवेदन तीसरे स्तर पर भेज दिए गए हैं। जिले के अब तक 91 आवेदन तृतीय स्तर पर स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें जल्द ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |