Gold Silver

सड़क धसने से घर में आई दरारें,हादसे का डर,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बिन्नाणी चौक स्थित एक गली में सड़क धसने से कुछ मकानों में दरारे आने की शिक ायत सामने आई है। जिससे यहां रहने वाले लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बिन्नाणी चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर के सामने बनी गली में अनेक जगहों से धस गई है। इस वजह से कुछ घरों में दरारें आ गई है। एक घर के मालिक राजेश सारस्वत ने बताया कि गली में कई महीनों पहले ब्लॉक लगाएं गये थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गली में जगह जगह से गढ्ढे होने और धसने से मकान में दरार आ गई। अपने घर के हालात का निरीक्षण करवाते हुए सारस्वत ने बताया कि इसकी शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। घरों में आ रही दरार के कारण हर समय भय लगा रहता है। सारस्वत ने कहा कि एक ओर तो तूफान और तेज आंधी की चेतावनी और बरसाती मौसम के चलते परिवार वालों को डर सता रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गली में सड़क धसने से मकानों में आ रही दरारों की तत्काल जांच कर राहत प्रदान की जावें।

Join Whatsapp 26