फायर स्टेशन की बिल्डिंग में जगह जगह दरारे, अनन फनन में शुरु कर दिया फायर स्टेशन

फायर स्टेशन की बिल्डिंग में जगह जगह दरारे, अनन फनन में शुरु कर दिया फायर स्टेशन

बीकानेर। गर्मी के तेवर को देखते हुए शिववैली स्थित फायर स्टेशन मंगलवार को अनन-फानन में शुरू कर दिया गया। वहां साढ़े तीन हजार लीटर पानी की एक दमकल और होमगार्ड के 15 जवान लगाए गए हैं, जिन्हें लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। फायर स्टेशन की बिल्डिंग में भी दरारें आई हुई हैं।
गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिववैली का फायर स्टेशन ऑपरेशनल किया गया है। इस मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। यह फायर स्टेशन गंगाशहर, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पवनपुरी, बड़ा बाजार एरिया में डेढ़ लाख से अधिक की आबादी को कवर करेगा। आगजनी की स्थिति में दमकल कम समय पर पहुंच सकेगी। लेकिन नगर निगम ने बिना पूरी तैयारी के आनन-फानन में एक ही दिन में इसे शुरू कर दिया, जबकि बिल्डिंग के एक हिस्से में दरारें आई हुई हैं।
शिववैली खनन एरिया है। बिल्डिंग का निर्माण आरसीसी की बीम पर किया गया है। निर्माण होने के कुछ ही दिन बाद एक हिस्स जमीन में धंस गया, जिससे बिल्डिंग में दरारें आ गईं। निगम ने उसकी मरम्मत करानी चाही, लेकिन नहीं हो सकी। अब बिना मरम्मत के ही उसे चालू कर दिया गया है। पानी की समस्या है। छत पर लगी पानी की कुछ टंकियां खाली पड़ी हैं। बिजली और टेलीफोन कनेक्शन तक नहीं हो पाया है। जबकि दोनों की लाइन बिल्डिंग तक आ चुकी है। स्थिति ये है कि फायर स्टेशन पर फायर कर्मचारी के तौर पर होम गार्ड के 15 जवान लगाए गए हैं, जबकि यह काम सिविल डिफेंस का होता है। उन्हें आग बुझाने के लिए ट्रैंड किया जाता है।
गंगाशहर, पवनपुरी एरिया में डेढ़ लाख की आबादी के लिए बना स्टेशन
शहर में 3 फायर स्टेशन, लेकिन कर्मचारी कम
शहर में तीन फायर स्टेशन हो गए हैं, लेकिन इसके लिए स्थायी फायरमैन के 25 पदों में से करीब 20 पद खाली पड़े हैं। मुरलीधर व्यास नगर और बीछवाल फायर स्टेशन का संचालन सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक कर रहे हैं। निगम के पास 17 दमकल हैं, जिनमें से 5 कंडम हो चुकी हैं। पांच नई दमकल खरीदने की तैयारी की जा रही है।
वल्लभ गार्डन में बनेगा एक और फायर स्टेशन
बल्लभ गार्डन में नया फायर स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। यह फायर स्टेशन जोड़बीड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर एसटीपी परिसर में बनेगा। वहां निगम के पास काफी जमीन खाली पड़ी है। इसके बनने से पवनपुरी, जयनारायण व्यास कॉलोनी से लेकर जयपुर रोड तक का इलाका कवर होगा।
दो साल पहले हुआ था शिलान्यास, अब शिलालेख ही जमीन पर पड़ा
फायर स्टेशन का शिलान्यास 11 जनवरी 2021 को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के हाथों हुआ था। उस अवसर पर बड़ा समारोह किया गया। शिलालेख लगा गया, जो अब जमीन पर गिरा पड़ा है। शिलालेख पर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी, मेयर सुशीला कंवर और डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार के नाम हैं। इसके निर्माण पर 44 लाख 16 हजार रुपए खर्च हुए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |