Gold Silver

अवैध हथियार पर कार्रवाई, पांच हजार के ईनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस थाना नयाशहर, कोतवाली व जिला विशेष टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक अवैध देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अलग-अलग थानों में वांछित पांच हजार रुपए का ईनामी आरोपी पवन सियाग व बाबू खां को दस्तयाब कर एक अवैध पिस्टल, एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी पवन को ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने मुल्जिम पवन सियाग के साथ वारदात में शामिल साथियों की सम्पूर्ण जानकारी जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन-किन स्थानों पर आना-जाना होता था। पुलिस टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये मुल्जिम से जुड़े लोगों व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम पवन सियाग से जुड़े संदिग्ध लोगों पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं पर तकनीकि विश्लेषण करते हुये, डीएसटी, नयाशहर व कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मुल्जिम को को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम पवन सियाग के दौराने पूछताछ में सामने आया है कि घटना करने के बाद फरारी के लिये चुरू, सीकर, जयपुर व जोधपुर गया फिर बाद में बीकानेर आया। बीकानेर से बस के द्वारा गुजरात जाने के फिराक में था, उसी दरमियान पुलिस की सतत निगरानी व आ-सूचना से आरोपी पवन सियाग को गिरफ्तार किया।

 

आरोपी बाबू खां को ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि बाबू खान जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर के हैड कांस्टेबल हंसराज मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध शख्स बाबू खां को पुलिस टीम ने मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की।

 

ये आरोपी गिरफ्तार

– पवन सियाग पुत्र रामेश्वरलाल जाति बश्नोई उम्र 29 साल निवासी तालरिया बास पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
– बाबू खान पुत्र असकर अली निवासी सब्जीमंडी के पीछे, बंगला नगर
पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।

Join Whatsapp 26