
अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई, रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया युवक, अवैध नशा किया जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस द्वारा की गई है। जिसमें आरोपी से पांच किलो 750 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। आम्र्स एक्ट, अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए टीम द्वारा निजी स्तर पर आसुचना संकलन की गई तथा 06 दिसंबर 2024 को थानाधिकारी के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन जामसर के पास से पमा सिंह पुत्र दिलीप सिंह रायसिख उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बत 13 सादुलशहर मटिली पुलिस थाना सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के पास 5 किलो 750 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया व एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच कश्यप सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन द्वारा की जा रही है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रवि कुमार, रामकेश सउनि, रामनिवास कानि, लालचदं कानि, ओमप्रकाश कानि, अशोक कानि शामिल रहे।


