
जुआरियों पर टूट कर पड़ी, शहर के इन थानों में हुई कार्यवाही






बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से सट्टा पर्ची करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक तेेजस्वनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे है कि किसी भी हालत में भी पर्ची सट्टा नहीं होना चाहिए। इस पर कार्य करते हुए नयाशहर पुलिस ने 4 जगहों पर कार्यवाही करते हुए हसन अली को पर्ची सट्टा खेलते पकड़ा उसके कब्जे से 2770 रुपये बरामद किये। वहीं कालूराम जस्सूसर गेट निवासी, गोपी सर्वोदय बस्ती, किशन सिंह चौधरी कॉलोनी 1330 रुपये बरामद किये। इनके खिलाफ 13 आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने ने कोजूसिंह व निखिल डंडवानी को दबोचा इनके कब्जे से 1415 रुपये नगद प्राप्त किये है। जेएनवीसी थाना पुलिस ने विरेन्द्र सिंह पुत्र संजय को दबोचा जिसके कब्जे से 230 रुपये बरामद किये है।


