बीकानेर संभाग: इस पूल में आई दरार, यातायात डायवर्ट

बीकानेर संभाग: इस पूल में आई दरार, यातायात डायवर्ट

हनुमानगढ़। घग्घर नदी में गत दो दिनों से पानी की आवक थोड़ी घटने से राहत मिली है। मगर घग्घर नदी पर टाउन-जंक्शन के बीच बने पुल की सड़क पर सोमवार को दरारें आने से प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद यातायात डायवर्ट किया गया। घग्घर नदी पर आने-जाने के लिए डिवाइडर मार्ग है। इसलिए जंक्शन से टाउन नए पुल से और टाउन से जंक्शन पुराने पुल से जाते हैं। सोमवार दोपहर को नए पुल पर कई मीटर में सड़क में दरारें आ गई। पुल पर तैनात पुलिस जाब्ते की सूचना पर यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंदा मौके पर पहुंचे और यातायात को डायवर्ट कराया। पुल की सड़क पर जहां दरारें आई हुई थी, उसके चारों तरफ ईंट, मिट्टी के थैले आदि लगा दिए गए ताकि कोई वाहन उस पर से ना गुजरे। इसके बाद पुल से आवागमन बंद करवा कर पुराने पुल का ही आने-जाने के लिए इस्तेमाल शुरू करवा दिया गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं आदि की तकनीकी टीम पुल की जांच करेगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही पुल के इस्तेमाल आदि को लेकर निर्णय किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |