
पेट्रोल डीजल के दाम कम करने सहित मांगों को लेकर माकपा का जोरदार प्रदर्शन





खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के देशव्यापी आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों किसानों नोजवानो,छात्रो की विभिन्न मांगों को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए माकपा नेता एडवोकेट बजरंग छीम्पा ने कहा कि सरकार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की आपदा को अवसर मानकर जनता को लूटने का काम कर रही है, माकपा नेता कॉमरेड अंजनी कुमार शर्मा, जेठाराम लाखुसर, मोहन भादू, भरत कस्वां, छोगाराम तर्ड,अशोक पुरोहित, रामप्रताप पटीर, सुंदर बेनिवाल, मूलचंद खत्री, मोहर सिंह, शेखर रेगर, रिटायर्ड तहसीलदार चंदगीराम आर्य ने प्रदर्शनकारीयों को सम्बोधित किया, प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय के चारों ओर चक्कर लगाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मांगों का मांगपत्र जिला कलेक्टर बीकानेर को सौंपा, मांगपत्र में मुख्य रुप से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने, मनरेगा के काम के दिन बढाने, शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरु करने व प्रत्येक परिवार को 7500 रुपये मासिक 6 माह तक देने, निजीकरण पर रोक लगाने, भारतमाला प्रोजेक्ट पीडित किसानों को उचित मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र दिया गया, प्रदर्शन में भंवरलाल, प्रभु राम मुंड, ओमप्रकाश मेघवाल, अमोल आचार्य ,रमेश कुमार, विजेंद्र सिंह, किशन लाल,मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

