गायों का तस्कर गिरफ्तार, मामले में बीएसएफ का बड़ा अधिकारी भी आरोपी

गायों का तस्कर गिरफ्तार, मामले में बीएसएफ का बड़ा अधिकारी भी आरोपी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश की राजधानी दिल्ली से गायों के एक बड़े तस्कर इनामुलहक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर इनामुलहक का गिरोह काफी सक्रिय बताया जाता है. इस मामले में बीएसएफ के एक अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया है.

दरअसल, इस मामले में सीबीआई की कोलकाता शाखा ने 21 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे में बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया था. 23 सितंबर को सीबीआई ने इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के जगहों पर भी छापेमारी की गई थी.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मुताबिक इस मामले में गुरुवार को सीबीआई ने कोलकाता में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के पांच स्थानों पर छापेमारी की थी. वहीं इस मामले में सीबीआई ने इनामुलहक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है. फिलहाल सीबीआई की इनामुलहक से पूछताछ जारी है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इनामुलहक से जारी इस पूछताछ के दौरान गायों की तस्करी में शामिल कुछ और बीएसएफ के अधिकारी और कर्मचारियों का पता लग सकता है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |