[t4b-ticker]

गांधी सप्ताह के तहत गायों को गुड़ खिलाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष ने बताया कि गांधी सप्ताह के तहत कांग्रेस सेवादल द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में गायों को गुड़ वितरण किया गया। सेवादल देहात सेवादल के  अध्यक्ष श्रवण रामावत की अध्यक्षता  में गायों को गुड़ वितरण किया गया। सेवादल धनसुख आचार्य, हंसराज बिश्नोई तथा शहर सेवादल की महिला नेता सुजाता बजाज ने गांधी सप्ताह के तहत गायों को गुड़ देने के कार्यक्रम में शामिल होकर तथा अगले कार्यक्र की जानकारी जिनमें असहाय लोगों को खाना मरीजों को फल वितरण तथा कोरोना महामारी में डॉ. कम्पाउन्डर स्वास्थ्य सहायकों का सम्मान किया जायेगा। 8 अक्टूबर को गांधी सप्ताह का समापन होगा।

Join Whatsapp