
मंडी में गोदाम से करीब 11 लाख रुपए का गवार चोरी, व्यापारी ने दर्ज करवाया मामला





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा की कृषि उपज मंडी में एक गोदाम से गवार की चोरी का मामला सामने आया है। फौजी कॉलोनी निवासी व्यापारी संपतलाल चोरडिय़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संपतलाल ने बताया कि वह मंडी में गोदाम नंबर 17 में अनाज का व्यवसाय करते हैं। गोदाम में 404 बैग गवार (वजन 202 क्विंटल) रखा था। 28 मई को जब वह मरोठी चौक निवासी गोपाल लूणावत के साथ गोदाम पहुंचे, तो गोदाम का ताला टूटा मिला और सारा माल गायब था। मौके पर एक सफेद इलेक्ट्रिक गाड़ी में नोखा निवासी रामरतन जाखड़ और अणखीसर निवासी जितेंद्र कुलडिय़ा मौजूद थे। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गवार के बैग चोरी किए हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने गोदाम पर जबरन ताला लगा दिया। व्यापारी का आरोप है कि बीकानेर बंगला नगर निवासी जगदीश कुलडिय़ा ने डेढ़ महीने पहले गोदाम और लाइसेंस के बारे में पूछताछ की थी। जगदीश, रामरतन, जितेंद्र ने मिलकर यह वारदात की है। आरोपियों ने जाते समय धमकी भी दी कि गोदाम पर कब्जा कर लेंगे। चोरी किए गए माल की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।


