शहर की गलियों में घूम रही लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गाय, फैल सकती है बीमारी - Khulasa Online शहर की गलियों में घूम रही लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गाय, फैल सकती है बीमारी - Khulasa Online

शहर की गलियों में घूम रही लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गाय, फैल सकती है बीमारी

बीकानेर. शहर की गलियों में लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गाय घूम रही है। जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग ने अगर समय रहते गलियों में घूम रही लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गायों का इलाज नहीं कराया तो यह बीमारी जल्द ही दूसरे जानवरों में फैलने की संभावना बढ़ रही है। शहर में लम्पी स्कीन ग्रसित गायों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे है। लंपी से मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ चुका है कि मृत गायों को कॉलोनी के पास ही फेंक कर जा रहे हैं। बदबू इतनी ज्यादा है कि सांस भी लेना मुश्किल हो गया है। किसानों ने बताया कि अभी बारिश का मौसम है। खेतों में बुवाई का समय चल रहा है। खेती के लिए मजदूर तक नहीं मिल रहे। लेकिन यहां के हालात देख उन्होंने काम करने से मना कर दिया। कहते हैं, हमें बीमारी लग गई तो हम भी मारे जाएंगे।

गाय का दूध पीना छोड़ रहे
गांव वालों का कहना है कि इस बीमारी का खौफ कोरोना जैसा हो गया है। डर है कि कहीं बच्चों को कुछ न हो जाए। इसलिए कई ग्रामीणों ने खुद की गाय का दूध भी पीना छोड़ दिया है। गांवों में पैक्ड और पाउडर दूध की डिमांड अचानक से बढ़ गई।

दूध हुआ महंगा
लम्पी स्कीन बीमारी गायों में फैलने के कारण अब गांवों के साथ शहर में गाय का दूध महंगा हो गया। गाय का दूध 35 से 40 रुपए लीटर मिलता था, जो आज 42 से 45 रुपए लीटर हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26