
गौहत्या कर अवशेष फेंकने का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार





नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के तीन गांवों में 15 अगस्त की शाम कार सवार युवकों द्वारा अलग-अलग जगहों पर गौवंश के अवशेष फेंककर भागने के मामले में अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में सामने आया है कि चारों आरोपी दोस्तों ने नशे में धुत्त हो कार में सवार होकर गौवंश के अवशेष को क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया और भाग गए थे। फिलहाल चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
मौलासर SHO सुमन कुल्हरी ने बताया कि दीनदारपुरा निवासी मूलचंद पुत्र खेमाराम ब्राह्मण ने 15 अगस्त 2021 को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 15 अगस्त की शाम में किसी अज्ञात सफेद रंग की कार मे दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने मेरे खेत मे काले रंग की गौमाता की खाल और त्वचा फेंकी और भाग गए। इसी प्रकार क्षेत्र के छापरी ओर बावड़ी गांव में भी गौवंश के अवशेष फेंके जाने की जानकारी मिली थी। मामले को लेकर क्षेत्र में खासा तनाव भी हो गया था और कई धार्मिक व सामजिक संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपे थे।
मामले में पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई और संदिग्ध कार के अनुमानित नंबरों व इलाके की CCTV फुटेज व मुखबिरों की मदद से सफ़ेद कार का पता लगाया गया और इसके बाद कार मालिक से गहनता से पूछताछ की गई। पुछताछ में हुए खुलासों के आधार पर सलीम खांन पुत्र लाल खां कायमखानी निवासी छोटी बेरी (49), खानू खां पुत्र सलावत खां कायमखानी निवासी छोटी बेरी (41), जाकिर हुसैन पुत्र चांद खां कायमखानी निवासी छोटी बेरी (46) व शाकिर खां उर्फ पिन्टू पुत्र फूले खां कायमखानी निवासी शहरिया बास वार्ड 01 लाडनूं (25) साल को गिरफ्तार कर कार को जप्त किया गया है।

