गो सेवक को मिली जान से मारने की धमकी, खुद को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य

गो सेवक को मिली जान से मारने की धमकी, खुद को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य

चूरू जिले की तारानगर तहसील के रहने वाले गोसेवक बाबूलाल जांगिड़ को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। इस पर पीड़ित ने मंगलवार को SP के सामने पेश होकर जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

SP को दिए गए परिवाद में जांगिड़ ने बताया कि उसने गत 15 साल से हजारों गायों को बूचड़खाने में कटने से बचाया है। जिले के पुलिस थानों में 15 से ज्यादा गोतस्करी के मामले दर्ज करवाकर उनमें गवाही तक दी है। गौरक्षा के दौरान कई बार हुए हमलों में घायल हुआ है। राज्य सरकार ने जांगिड़ की सुरक्षा के लिए हथियार सहित गनमैन लगा रखे थे। मगर एक-दो साल पहले सुरक्षा में लगे गनमैन को हटा दिया गया है। 6 जून की शाम उनकी कंपनी में काम करने वाले मैनेजर सांवरमल के फोन पर धमकी भरा फोन आया, जिसने बताया कि आपके मालिक बाबूलाल जांगिड़ को जान से मारने की सुपारी मिली है।

सुपारी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा है। फोन पर बताया कि बाबूलाल जांगिड़ को मारने के लिए पंजाब से सुपारी मिली थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। जांगिड़ ने इसकी रिकॉडिंग तारानगर थानाधिकारी को भी उपलब्ध करवाई है। परिवाद में जांगिड़ ने SP को बताया कि उसको और उसके परिजनों को जानमाल का खतरा है। इसके लिए उसे सुरक्षा देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |