
बीकानेर: सड़क किनारे मिले गोवंश के अवशेष, गो भक्तों में रोष






बीकानेर: सड़क किनारे मिले गोवंश के अवशेष, गो भक्तों में रोष
खुलासा न्यूज़। पवनपुरी में शनि मंदिर के पीछे सड़क पर गोवंश के अवशेष मिले हैं। गौ भक्त मौके पर पहुंच गए और रोष जताया। गुरुवार की रात को करीब 11:00 बजे पवनपुरी के शनि मंदिर के पीछे सड़क पर गो वंश के अवशेष बिखरे पड़े थे। पता चलने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ देर में ही गो भक्त भी मौके पर पहुंच गए। इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर गो भक्तों ने रोज बताया उनका आरोप था कि गोवंश को मार कर उसके अवशेष सड़क पर फेके गए हैं।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि सड़क पर गोवंश का सिर, पांव पड़े थे। लेकिन, कुछ देर में ही बाइक पर सवार होकर आए लोग कुछ अवशेष उठाकर ले गए। बाद में पुलिस मौके से बरामद कुछ और अवशेष गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय ले गई। गौ भक्त भी वहां पहुंच गए और नारेबाजी की। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एएसआई पुनाराम का कहना है कि मौके पर लोगों से पूछताछ में पता चला है कि तीन दिन पहले एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया था। आशंका है कि कुत्तों ने गाय के बच्चे को मार खाया। इसके बावजूद किसी भी तरह की रिपोर्ट मिलने पर जांच की जाएगी।


