गौरक्षा व गौसेवा हर नागरिक का कर्तव्य- महावीर रांका

गौरक्षा व गौसेवा हर नागरिक का कर्तव्य- महावीर रांका

बीकानेर. गौप्रेमी व गायक डॉ. ओम मुंडेल नागौर के आज बीकानेर पहुंचने पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस दौरान डॉ. ओम मुंडेल ने कहा कि गाय का दर्जा भगवान से भी ऊपर है तथा गाय को माँ की तरह पूजा जाता है। यूआईटी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि गौरक्षा व गौसेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। डॉ. मुंडल का अभिनन्दन युधिष्ठर सिंह भाटी, बाबूलाल मोहता, धर्मेन्द्र सारस्वत, नरेश सारस्वत, कर्णपाल सिंह, राजवीर मारु, जेडी भाटी, सूर्यप्रकाश, श्रवण सिंह खारा, धनपत मारु, जसविन्द्र चौधरी, कैलाश राजपुरोहित, राजेश सारस्वत, मोहर सिंह, ओम राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित, जय उपाध्याय, पंकज कच्छावा, शिवरतन मारु द्वारा किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |