गौ संवर्धन निधि का उपयोग अन्य आपदाओं के विरोध में 31 को होगा प्रदर्शन

गौ संवर्धन निधि का उपयोग अन्य आपदाओं के विरोध में 31 को होगा प्रदर्शन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गौ ग्राम सेवा संघ की आज हुई प्रदेश स्तरीय विर्जुअल बैठक में राज्य सरकार के द्वारा गौ संवर्धन निधि 2016 के विधान में संशोधन करते हुए आपदा शब्द जोडऩे और गौ संवर्धन निधि का उपयोग अन्य आपदाओं में करने के विरोध में संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने बताया कि संघ सरकार के इस गौ विरोधी निर्णय का कड़ा विरोध करता है, संघ ने क्षेत्र अनुसार सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किए है। संघ पूरे राजस्थान में इस गौ विरोधी निर्णय का विरोध करते हुए प्रत्येक जिला स्तर पर सोमवार 31 अगस्त को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर गौशाला संचालक,स्थानीय संगठन व गौ ग्राम सेवा संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। संघ के द्वारा राजस्थान की चार हजार गौशालाओं को प्रेरित कर उनसे मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया जाएगा। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि संघ 1 से 7 सितंबर तक राजस्थान की प्रत्येक गौशाला से मुख्यमंत्री को एक पत्र डाक के द्वारा,ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। उसके पश्चात संघ, धरने, प्रदर्शन आदि करने का निर्णय लेगा। यदि सरकार समय रहते, इस बिल को वापस नहीं लेती है तो पूरे राजस्थान में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में संघ के महामंत्री राधेश्याम बत्रा गंगानगर, उपाध्यक्ष श्याम चौबीसा उदयपुर, संघ के महामंत्री संगठन अवधेश अवस्थी दौसा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेम यादव कोटा, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जयपुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दशरथ सिंह सोलंकी झालावाड़, संरक्षक नौरंग लाल शर्मा सीकर,सचिव ईश्वर लाल बूंदी, सहमंत्री प्रभु दयाल नागर बारा, उपाध्यक्ष विजय रोहता हनुमानगढ़, वैभव अग्रवाल अलवर, नितिन रुंगटा झुंझुनू , भवानी शंकर चूरू, वीरेंद्र सिंह वामासा डूंगरपुर, विनोद दोषी बांसवाड़ा, विजय गोयल सवाई माधोपुर, सुरेश मंगल अजमेर, प्रवीण अग्रवाल भरतपुर, गोविंद सिंह जी करौली, राघव सोमानी भीलवाड़ा, जबर सिंह तरवाड़ा जालौर,सुरेश माली सिरोही,विनोद सोलंकी पाली,मानव व्यास जैसलमेर,जोगाराम बाड़मेर,बलदेव सोलंकी नागौर, प्रताप सिंह चित्तौडग़ढ़, संत रामशरण महाराज अजमेर, मानवेंद्र सिंह राजावत धौलपुर, हरिकिशन बिश्नोई जोधपुर, संत श्याम शरण महाराज जयपुर, जगत गुरु वेदेहि बल्ब आचार्य महाराज जोधपुर, संत भोले बाबा बीकानेर आदि के पावन आशीर्वाद में इस बैठक का आयोजन किया गया।

Join Whatsapp 26