ओडिशा में बनेगा कोविड वैक्सीन केन्द्र, भारत बायोटेक करेगा 300 करोड़ का निवेश

ओडिशा में बनेगा कोविड वैक्सीन केन्द्र, भारत बायोटेक करेगा 300 करोड़ का निवेश

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित अंधारुआ में कोरोना वैक्सीन केन्द्र बनाया जाएगा। ओडिशा सरकार की मदद से भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड इस वैक्सीन उत्पादनकारी केन्द्र का निर्माण करेगा। यहां पर कोविड 19 बीमारी के साथ ही 10 प्रकार की वैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए भारत बायोटेक की तरफ से करीबन 300 करोड़ रुपये पूंजी का निवेश किया जाएगा।

मुख्य सचिव असीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्धारूआ में विकसित प्रतिषेधक वैक्सीन तैयार करने वाली यूनिट बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरु करने को कह दिया गया है। अत्याधुनिक बायोटेक इनक्यूवेशन केन्द्र, सामान्य सुविधा तथा आइटी कॉरिडोर स्थापित करने के लिए मुख्य सचिव त्रिपाठी ने निर्देश जारी किया है। कंपनी को अंधारूआ में अपनी क्षमता संप्रसारण के लिए भविष्य में सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करने की बात मुख्य सचिव ने कही है।

इस अवसर पर इडको के अध्यक्ष तथा संचालन निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्य शुरु करने के लिए अंधारुआ के बायोपार्क के पास जमीन है। निर्माण कार्य के लिए नक्शा भी अनुमोदित हो गया है। यहां पर विभिन्न प्रकार के इनक्यूवेशन केंद्र में 774 स्टार्ट अप काम कर रहा है। इनमें से 65 इनक्यूवेशन का पेटेंट ट्रेड मार्क तथा कॉपीराइट आदि हासिल कर लिए हैं। लगभग 75 स्टार्टअप बायोटेक तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

गौरतल‍ब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है इतने प्रयासों के बाद भी इस बीमारी का खात्‍मा करने वाला कोई टीका (वैक्सीन) अंतिम रूप से विकसित तो नहीं हो पाया है। सरकार वैक्‍सीन के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है। इसके लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो चुकी है। यह तय किया गया है कि वैक्‍सीन के आते ही देश के विभिन्‍न स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों और इसी तरह के अन्य परिसरों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्‍यम से पूरे अभियान पर नजर रखेगा। इसके लिए लाभार्थियों को क्यूआर कोड भी जारी किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |