Gold Silver

10 जनवरी से लगाई जाएंगी कोविड प्रीकॉशन डोज

राजस्थान में 10 जनवरी से कोविड की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएंगी। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमॉर्बिडिटी यानी कई दूसरी बीमारियों वालों 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड की प्री-कॉशन डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है।

दूसरी डोज की तारीख से 9 महीने पूरे होने पर प्रीकॉशन डोज

मेडिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोविड-19 टीके की प्रीकॉशन डोज Co-WIN ऐप में दर्ज दूसरी खुराक की तारीख से 9 महीने पूरे होने पर दी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को पहले कोविशील्ड या कोवैक्सीन जो भी कोविड वैक्सीन लगाई गई है। उसी वैक्सीन का टीका प्रीकॉशन डोज के तौर पर लगाया जाएगा। डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑटोमैटिक जनरेट हो जाएगा।

Join Whatsapp 26