
कोविड-19 से बचाने के पोस्टर का विमोचन





बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सेवर्स स्कवायर संस्था बीकानेर द्वारा बनाए गये पोस्टर पेंप्लेट का विमोचन सोमवार को कलेक्ट्रेट में विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने संस्था के पदाधिकारियों से कहा कि कोविड-19 से आमजन को बचाने के लिए जिले में जनजागृति का काम किया जाए। स्वयं सेवी संस्थाएं इस दिशा में प्रभावी ढग़ से कार्य कर सकती है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया भी उपस्थित रहे। संस्था के विजय प्रकाश बाफना ने बताया की कोविड 19 वायरस के फैलने से बचाने के लिए एवं लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर पेम्लेट का वितरण किया जाएगा एवं सार्वजनिक स्थानों पर ये पोस्टर लगाए जायेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |