[t4b-ticker]

कल आयोजित होगा कोविड-19 रेडम सैंपलिंग शिविर 

लूणकरणसर,(रायसिंह राव) । कस्बे मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कस्बे के आमजन में भय का माहौल बना हुआ है इसी के चलते कस्बे के सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान 12 जुलाई तक पूर्णतया बंद रखने का फैसला लिया साथ ही कस्बे के लोगों ने जनता कर्फ्यू भी लगाया आमजन की मांग रही कि जल्द से जल्द जो लोग पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं उनकी जांच लूणकरणसर में करवाई जाए इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा द्वारा कल कोविड-19 रेडम सेंपलिंग शिविर आयोजित किया गया है।
ब्लॉक चिकित्सक अधिकारी डॉ हीरामनाथ सिद्ध ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क कोविड-19 रेंडम सेंपलिंग शिविर का आयोजन कल कस्बे के हनुमान मंदिर परिसर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र का कोई भी आमजन जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क मे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आए हैं वह लोग अपनी कोरोना जांच अवश्य करवाये व अन्य जो भी इच्छुक व्यक्ति  अपनी कोरोना जांच करवाना चाहते हैं वह आयोजित शिविर में आकर जांच करवा सकता है।
Join Whatsapp