
चचेरे भाई ने कर दी 12 वर्षीय बच्चे की हत्या,शक ना हो इसलिए खुद भी रहा ढूंढता






खुलासा न्यूज,नेटवर्क। नाबालिग के चचेरे भाई द्वारा ही हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। दिल दहला देने वाली खबर जयपुर से सामने आयी है। जहां पर चचेरे भाई ने ही 12 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह उसे सबके सामने गाली देता था। आरोपी से पुछताछ में सामने आया है कि गाली देने के चलते वह बदला लेना चाहता था और इसी का बदला लेने के लिए सफेद कबूतर दिलाने के बहाने उसे किडनैप किया और अपनी बहन के घर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
किसी को शक न हो इसलिए आरोपी हत्या के दो घंटे बाद परिजनों के साथ मिलता-जुलता रहा। जहां से आरोपी आरिज(35) ने अपने 12 साल छोटे भाई नवेद की खोह नागोरियन इलाके के आयशा कॉलोनी में ले जाकर हत्या कर दी। आरोपी बच्चे के घर के पास एमडी रोड पर ही रहता था। 9 दिन पुराना होने की वजह से शव का अधिकांश हिस्सा गल चुका है। नवेद के गायब होने पर परिजनों ने 24 मई को लालकोठी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।
आरोपी उसे पैदल-पैदल घाट गेट तक लाया फिर वहां से ई-रिक्शा में बैठाकर आयशा कॉलोनी स्थित अपनी बहन के बंद मकान में लेकर गया। आरोपी ने यहां रस्सी से गला घोंटकर नवेद को मार डाला। इसके बाद शव को बोरे में वहीं छोड़ आरिज खुद लाल कोठी आ गया था। इस दौरान वह बच्चे के परिजनों के साथ खोजबीन और पुलिस केस कराने में साथ लगा रहा।


