
मौसेरे भाई ने की युवक की हत्या





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत एक मौसेरे भाई ने अपने भाई की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तख्तपुरा गांव में बीरबल जाट के मौसेरे भाई ने ही लाठी व बर्छी से वार कर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि पहले से ही घात लगाकर बैठा आरोपी ने बीरबल पर ताबडतोड वार किये। जिससे वह लूहलुहान हो गया। एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि जाट के शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |