
नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, पति-पत्नी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में शनिवार को अहम फैसला सुनाते हुए दोषी पति-पत्नी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। दोनों पर 65-65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए। परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजेंद्र पारीक ने की। मामले में माननीय न्यायालय ने 9 गवाहों और 17 दस्तावेजों के आधार पर सजा सुनाई।
प्रकरण के अनुसार 12 मार्च 2020 को 12 साल की पीडि़ता के परिजनो ने पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि 13 फरवरी 2020 को वह श्रीगंगानगर से आ रही थी। तब उसकी बेटी को आरोपी महिला बहला फुसलाकर किसी के खेत में ले गई। आरोपी महिला का उसके घर आना जाना था। आरोपी महिला और उसके पति ने बेटी का बंधक बनाकर रखा। इसी दौरान महिला के पति ने बेटी के साथ रेप किया। 7 मार्च 2020 को पीडि़ता किसी तरीके से दोनों के चंगुल से छूट कर घर आ गई। बच्ची ने घर पहुंचकर सारी आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पीडि़ता को साथ लेकर पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 9 गवाह पेश किए तथा 17 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी पति-पत्नी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर 65-65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।


