खाजूवाला में जल्द खुलेगा न्यायालय, पद और बजट दोनों स्वीकृत

खाजूवाला में जल्द खुलेगा न्यायालय, पद और बजट दोनों स्वीकृत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला में नया न्यायालय जल्द ही अस्तित्व में आएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने पद और बजट भी स्वीकृत कर दिए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खाजूवाला सहित 11 बड़े कस्बों में अदालत खोलने की स्वीकृति दी थी। दरअसल, प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 11 नए न्यायालय खोले जाने की स्वीकृति दी गई है। इन न्यायालयों के लिए 119 नवीन पदों के सृजन तथा न्यायालय भवन निर्माण के लिए प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी है। नए खोले जाने वाले न्यायालयों में खाजूवाला (बीकानेर) के अलावा बालेसर (जोधपुर) में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय खुलेंगे। इसके अलावा मारवाड़ जंक्शन (पाली), बागीदौरा (बांसवाड़ा), सीकरी (भरतपुर) एवं जोबनेर (जयपुर) में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शिव (बाड़मेर), खींवसर (मेड़ता न्याय क्षेत्र), सिणधरी (बालोतरा न्याय क्षेत्र) में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, किशनगढ (अजमेर) में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) न्यायालय तथा श्रीगंगानगर में वाणिज्यिक न्यायालय शामिल हैं। सृजित किए जाने वाले 119 नवीन पदों में पीठासीन अधिकारी के 11, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 25 प्रोसेस सर्वर के 8 लिपिक ग्रेड- प्रथम 7 स्टेनोग्राफर ग्रेड प्रथम के 3. स्टेनोग्राफर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4 शहरेश्तेदार ग्रेड- प्रथम के 2. शहरेश्तेदार ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4 रीडर ग्रेड- प्रथम के 3 रीडर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 14-4 सीनियर मुसरिम का एक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 35 पद शामिल हैं। इन न्यायालयों में विभिन्न मशीनरी एवं फर्नीचर क्रय करने हेतु प्रति न्यायालय 6.02 लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं। सरकार ने बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |