Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ मामले में गिरफ्तारी पर न्यायालय ने स्टे जारी किये

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ प्रकरण में बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जिसमें जनता के विरोध के मामले में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस नेजिन 53 नामजद और 400 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उस प्रकरण में सोमवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक न्यायालय नेमामले में गिरफ्तारी पर स्टे के आदेश पारित किए हैं। हालांकि अभी तक पूरी तरह से आदेश स्पष्ट नहीं हो पाए है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निजी स्कूल से नाबालिग लडक़ी व उसकीमुस्लिम शिक्षिका के गायब होने तथा बाद में उनको दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया था।

Join Whatsapp 26