
पुरानी जेल में होने वाली नीलामी में सोनी के प्लॉट पर न्यायलय ने लगाई रोक






बीकानेर। पुरानी जेल परिसर में यूआईटी ने पहले नीलमी की जिसमें अपनी उच्चतम बोली लगाकर राजेश कुमार सोनी ने प्लॉट खरीदा था। राजेश सोनी ने उसे समय 15 प्रतिशत राशि यूआईटी में जमा करवा दी लेकिन अचानक यूआईटी ने प्लॉट निरस्त कर दिया तथा नई नीलामी की सूचना जारी कर दी। इसको लेकर सोनी ने राजस्थान उच्च न्यायालय ने रिट याचिका लगाई जिसमें पर 15 फरवरी को उच्च न्यायालय ने सोनी के पक्ष में स्थगन आदेश कर किया तथा यूआईटी बीकानेर को नोटिस जारी कर राजेश कुमार के प्लॉट की पुन: होने वाली नीलामी पर रोक लगाई। सोनी की ओर पैरवी एडवोकेट मधुसूदन पुरोहित व अमित कुमार पुरोहित ने की।


