विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप विकसित हो विवि में पाठ्यक्रम:राज्यपाल

विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप विकसित हो विवि में पाठ्यक्रम:राज्यपाल

विधि भवन एवं सामाजिक विज्ञान भवन का लोकार्पण
खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में नव-निर्मित विधि भवन एवं सामाजिक विज्ञान भवन का लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह जी भाटी एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलाधिपति ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बीकानेर राजस्थान का सांस्कृतिक क्षेत्र है, संस्कृति के इस शहर के मेल-मिलाप, आत्मियता एवं पाटा संस्कृति का मै कायल हँू। उन्होंने इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह जी को आधुनिक सुधारवादी के रूप में याद करते हुए छपनिया काल में उनके द्वारा इस सूखे क्षेत्र में पेयजल का स्थाई समाधान करते हुए गंगा कैनाल लाकर भगीरथ प्रयास किये। उन्होंने आह्वान किया कि विश्वविद्यालय महाराजा गंगासिंह के आदर्शो को अपनाकर उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान बने। उन्होंने विश्वविद्यालयों का आह्वान किया कि वे ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करे विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार नया कुछ करने के लिए प्रेरित हो सके। विश्वविद्यालयों में संविधान वाटिका की स्थापना के पीछे यह मेरे उद्देश्य था कि विद्यार्थी संवैधानिक रूप से जागरूक तो हो साथ में भारतीय संविधान में उल्लेखित आदर्शो को जीवन में उतार सके।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास किये गए है जिसके कारण राजस्थान राज्य शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के श्रेणी में आ सके। उन्होंने कहा कि उनके चार दशकों से अधिक सार्वजनिक जीवन उन्हें तीन बार राज्य के नेतृत्व करने का मौका मिला। जब-जब मौका मिला तब-तब राज्य में महत्वपूर्ण शिक्षा के केन्द्र जैसे आई.आई.टी. आई.आई.एम.,नवीन विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं मेडिकल महाविद्यालय आदि संस्थाओं की स्थापना कर राज्य में उच्च शिक्षा के लिए माहौल बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं क्षेत्र के मंत्रियों विश्वविद्यालय के विकास के लिए जो बाते मेरे सामने रखी गई है उनकी समाधान के लिए शीघ्र प्रयास किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों के पदोन्नति एवं वेतन भत्तों के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा गठित समिति की अनुशंसा पर भी शीघ्र ही समाधान करने आश्वासन दिया।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि सत्र 2003 में क्षेत्र की मांग कें अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मेरी मांग पर जब विश्वविद्यालय की स्थापना की एवं हमने विश्वविद्यालय स्थापना के समय जो परिकल्पना की गई थी, वो परिकल्पना आज राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री के निर्देशन में विकसित हो रही है। स्थापना के बाद से ही विश्वविद्यालय में नवीन विभागों की स्थापना, गुणवत्तापूर्वक शोध कार्य, साथ ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी एवं क्षेत्र की मांग के अनुरूप शिक्षण कार्य मिले इसके लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किये गए हंै। कल्ला ने बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय एवं महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का संघटक विश्वविद्यालय बनाने की मांग की।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दो वर्षो में किये गए कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात प्रसन्नता व्यक्त की कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री दोनो शामिल होकर हमारा उत्साहवर्धन कर रहे है। दोनो महानुभावों के कार्यक्रम में शामिल होने से हमारे विभाग को आने वाले समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने में सम्बल मिलेगा एवं हमारा उत्साहवर्धन होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं उद्देशिका का वाचन किया गया। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बि_ल बिस्सा ने कार्यक्रम में जुड़े अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय विकास यात्रा से जुड़ी डॉक्यूमेन्टरी जिसका निर्माण विश्वविद्यालय के कार्मिक डॉ. अम्बिका ढाका, डॉ. बि_ल बिस्सा एवं कमल कान्त शर्मा द्वारा तैयार किया गया उसका भी प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में वित्त नियंत्रक एवं कार्यवाहक कुलसचिव संजय धवन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् के सदस्यगण, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं विद्यार्थी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |