लव मैर‍िज के बाद कर‍ियर की उड़ान पर था कपल, कोरोना से पत‍ि की मौत तो पत्नी ने भी लगा ली फांसी 

लव मैर‍िज के बाद कर‍ियर की उड़ान पर था कपल, कोरोना से पत‍ि की मौत तो पत्नी ने भी लगा ली फांसी 

एमपी के इंदौर में राजेंद्र नगर के सेंचुरी पार्क में रहने वाली 34 साल की प्रोफेसर नेहा पंवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुधवार सुबह ही उनके पति डिप्टी रेंजर पवन पंवार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.

दरअसल, पांच साल पहले शादी करने वाले कपल की जिंदगी नई उड़ान भरने को तैयार थी लेकिन एक अदृश्य दुश्मन ने पवन को अपनी चपेट में ले लिया और आखिरकार 15 दिनों तक चली जिंदगी और मौत की जंग के बीच पवन जिंदगी की जंग हार गया. इस बात का पता चलते ही उसे जान से भी ज्यादा चाहने वाली पत्नी नेहा ने आखिरकार खुद को फांसी

लगा ली और अपनी जान दे दी.

पहले लव और उसके बाद शादी की कहानी का ऐसा अंत किसी ने सोचा नहीं था जबकि दोनों के जीवन मे किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी.  पत्नी जहां निजी कॉलेज में प्रोफेसर थी तो पति का हाल ही में पीएससी के जरिये रेंजर के पद पर चयन हुआ था लेकिन कोरोना के कारण वो ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाए थे.

 

इसी बीच 19 अप्रैल को कोरोना ने दोनों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और 36 साल के पवन पंवार को कोरोना संक्रमण हो गया. 18 साल पुराने प्यार को शादी के बंधन. जुड़े अभी 5 साल ही  बीते थे कि कोरोना ने दोनों की जिंदगी पर प्रहार कर दिया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |