
लव मैरिज के बाद हाईकोर्ट पहुंचा कपल, भीड़ देख जस्टिस मेहता हुए नाराज, कपल को दी सुरक्षा






राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्य पीठ जोधपुर के कौरिडोर में कुछ लोग तमाशा करने लगे, एक गुट हाथापाई पर उतर गया। और फिर कोर्ट रुम पहुंच गए। कोर्ट रुम में इतनी भीड़ देख जज गुस्सा हुए और तत्काल पुलिस और हाईकोर्ट विजिलेंस रजिस्ट्रार को बुलवा कर सभी को बाहर भेजा गया। बड़ी बात तो यह है कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हाईकोर्ट में बुधवार को यह मामला सामने आया।
दरअसल एक कपल ने लव मैरिज की। इसके बाद उन्हें घरवालों के गुस्से का भी अंदाजा था। यही वजह थी कि सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका पेश की। इसकी सुनवाई बुधवार (6 जुलाई 2022) को जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत में होनी थी। इसकी जानकारी परिजनों को लगी और वह भी हाइकोर्ट पहुंच गए। दोपहर को सुनवाई से पहले जब युवक युवती कोर्ट पहुंचे तो दोनों के ही परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं युवती के परिजन तो हाथापाई पर उतर आए। यहीं नहीं रुके और इसके बाद दोनों कोर्ट रूम में दाखिल हो गए।
इतनी भीड़ देख जस्टिस मेहता भी नाराज हो गए। तत्काल पुलिस और हाईकोर्ट विजिलेंस रजिस्ट्रार को बुलवा कर सभी को बाहर भेजा गया। इसकी वजह जाननी चाही तो वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी ने घटना को लेकर कोर्ट को अवगत करवाया और बाहर जो हाथापाई हुई उसकी भी जानकारी दी। कोर्ट ने तत्काल युवक और युवती को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए। युवक को एक सशस्त्र गनमैन की सुरक्षा दी गई ताकि ऐसा दुबारा न हो सके। याचिका पर सुनवाई 20 जुलाई को रखी गई है।


