
बीकानेर: छिड़काव करते समय दंपती की मौत, जेएनवी थाना क्षेत्र का मामला





बीकानेर: छिड़काव करते समय दंपती की मौत, जेएनवी थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर। सागर गांव में खेत में फसल पर दवा छिड़काव करते समय एक दंपती की मौत हो गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बताया कि सागर गांव निवासी हरीराम मेघवाल और उसकी पत्नी संतोष खेत में फसल पर दवा स्प्रे कर रहे थे। उसी दौरान स्प्रे सांस के जरिए उनके शरीर में चला गया। दोनों बेहोश होकर गिर पड़े। आस-पास काम कर रहे अन्य लोगों ने देखा और दोनों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।




