Gold Silver

देहात भाजपा विधानसभावार बोलेगा कांग्रेस सरकार पर हल्ला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अध्यक्षता में आगामी संगठन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक भाजपा बीकानेर देहात कार्यालय समता नगर बीकानेर में हुई। जिसमें बीकानेर देहात की सभी पाच विधानसभा मे जिसमे श्रीडुगरगढ, खाजुवाला, लुणकरणसर, नोखा व श्रीकोलायत मे भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर देहात के सभी 22 मण्डलो मे “हल्ला बोल” कार्यक्रम होगा। जिसमें काग्रेस सरकार की विफलताओं पर जनता मे घेरा जायेगा यह कार्यक्रम 4 सितम्बर तक चलेगा। बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई व विधानसभा वाईज जिम्मेदारी दी।भाजपा बीकानेर देहात की 05 विधानसभाओं में आगामी दिनों में भाजपा बीकानेर देहात मे प्रदेश की संवेदहीन, अकर्मण्य कांग्रेस सरकार के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम हल्ला बोल किया जायेगा।जिलामंत्री व जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि लूनकरणसर विधानसभा में विधायक सुमित गोदारा,नोखा विधानसभा मे विधायक बिहारी लाल विश्नोई,खाजूवाला विधानसभा पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,श्रीडूंगरगढ विधानसभा में जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व कार्यक्रम होंगे। जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बीकानेर देहात के सभी 22 मण्डल अध्यक्षों के साथ समीक्षा की व दिशा निर्देश दिये तथा जिला पदाधिकारी के साथ विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई। जिला देहात संगठन की ओर से जिला महामंत्री कुम्भराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत व जिलामत्री देवीलाल मेघवाल समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न करायेगा। सारस्वत ने बताया कि सोमवार को सभी मंडलों में संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देना, सरकार का पुतला दहन, धरना व प्रदर्शन किये जाएंगे।2 सितंबर को बिगड़ी कानून व्यवस्था,सरकार की वादा खिलाफी आदि मुद्दों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा तथा 4 सितम्बर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

Join Whatsapp 26