
देहात भाजपा ने घोषित किये मीडिया संयोजक






बीकानेर। देहात भाजपा ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए बुधवार को 22 मंडलों में मीडिया संयोजकों की घोषणा की।देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने खुलासा को बताया कि खाजूवाला में पंकज जाजड़ा, छत्तरगढ़ में मूलचंद सोनी, बीछवाल मेंतोलाराम कूकणा, महाजन में अनिल पारीक, रुणियाबास में शंकरलाल ज्याणी, नापासर में रामचन्द्र दैया, लूणकरनसर में चंद्र प्रकाश मेघवाल, कालू में जितेन्द्र पारीक, श्रीडूंगरगढ़ शहर से विनीत तावनिया, डूंगरगढ़ देहात में महावीर सिंह, बापेऊ मेंश्रवण कुकणा, मोमासर में पवन सैनी, नोखा शहर में पुलकित ललवानी, नोखा देहात में अंकित बोहरा, जांगलू में बनवारीलाल सिहाग, पांचू अरिहंत डागा, कोलायत में राजेन्द्र प्रसाद, पलाना में रामस्वरुप, बरसलपुर में शिव प्रकाश पुरोहित, बज्जू में बुधराम गोदारा, देशनोक में ग्रीस हिंदुस्तानी तथा पूगल में भवानी सारस्वत को मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है।


