Gold Silver

बीकानेर: अवैध ब्रांच से देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: अवैध ब्रांच से देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस और आबकारी विभाग ने शुक्रवार को हिम्मटसर में अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब दुकान पर कार्रवाई करते हुए वहां से बड़ी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब सहित बीयर जब्त की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु आईपीएस व थानाधिकारी आदित्य काकड़े ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से बीट क्षेत्र में अवैध कार्यों की आसूचना संकलित कर आबकारी विभाग के साथ हिम्मटसर में संचालित अवैध शराब दुकान पर कार्रवाई की गई। यहां संचालित अवैध शराब दुकान से करीब 94 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब, 105 बीयर बोतल और 40 केन बीयर जब्त की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी मैयासर निवासी पवन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस अवैध शराब दुकान के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26