Gold Silver

रविवार को होगी मतगणना, ये रहेगी यातायात व्यवस्था

बीकानेर। सातों विधानसभा सीटों की मतगणना 3 दिसंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए कॉलेज के 100 मीटर दायरे में सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे और आमजन को आवागमन के वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा। मतगणना के दिन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। परिसर से 100 मीटर के दायरे में सभी रास्ते बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
कॉलेज के सामने वाले रोड, मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ते, कॉलेज परिसर की बाउंड्री वाल से सटा पटेल नगर और आईटीआई कॉलेज रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा। इन रास्तों से गुजरने वाले आमजन को वैकल्पिक मार्ग तलाशने होंगे। मतगणना परिसर के 100 मीटर दायरे में केवल अनुमति वाले वीआईपी, राजनीतिज्ञ, उनके एजेंट, मतगणना में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
इन स्थानों से मिलेगा प्रवेश और पार्किंग की अनुमति
वीआईपी पार्किंग : मतगणना स्थल पर अनुमति वाले वीआईपी के वाहनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम प्रवेश द्वार से एंट्री करनी होगी और मतगणना भवन के पीछे खड़ा किया जाएगा।
ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी : मतगणना में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के 2 नंबर गेट से एंट्री मिलेगी और वे अपने वाहन कॉलेज परिसर के दाहिनी तरफ बने ग्राउंड में खड़ा कर सकेंगे।
एजेंट्स के लिए : मतगणना एजेंट्स के वाहनों की पार्किंग आईटीआई कॉलेज ग्राउंड में होगी। विधानसभा प्रत्याशियों के सभी एजेंट जेएनवीसी की तरफ से म​ह​िर्ष गौतम व मह​िर्ष राजवंश सर्किल की तरफ से अपने वाहन लाकर आईटीआई कॉलेज में खड़े करेंगे।
मतगणना के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास यातायात बंद रहेगा। आमजन से अपील है कि वे अन्य मार्गों से आवागमन करें। इसके अलावा मतगणना स्थल पर जाने वाले सभी लोग तय स्थानों से एंट्री और वाहन पार्किंग करें। – कुलदीप चारण, टीआई

Join Whatsapp 26