बीकानेर: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, कड़े पहरे में ईवीएम

बीकानेर: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, कड़े पहरे में ईवीएम

बीकानेर: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, कड़े पहरे में ईवीएम

बीकानेर. बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सभा सीटों के उम्मीदवारों के जीत-हार का लेखा-जोखा ईवीएम में कैद है। ईवीएम मशीनों को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीएसएफ और पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है, जिसकी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले रखा है। अब जिला प्रशासन मतगणना के दिन की सुरक्षा-व्यवस्था में जुट गया है। मतगणना के दिन जीतने वाले जनप्रतिनिधियों के समर्थकों और आमजन से पुलिस व जिला प्रशासन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना कक्ष व आसपास सीएपीएफ (बीएसएफ), द्वितीय घेरे में आरएसी और बाहरी क्षेत्र तृतीय घेरे में स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। रैली व जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाल पाएंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |