Gold Silver

बीकानेर: सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारी पूरी, कैमरा-वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं

बीकानेर: सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारी पूरी, कैमरा-वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं

बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल पूरी टीम के साथ मतगणना की तैयारी में जुटे हुए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा के लिए मतगणना होगी। आमतौर पर जिन कमरों में बीकानेर पश्चिम व पूर्व की मतगणना होती है, वहीं पर इस बार भी काउंटिंग होगी। कोलायत, लूणकरणसर , डूंगरगढ़, खाजूवाला तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कॉलेज के प्रथम तल पर होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु दो-दो मतगणना हाल बनाए गए हैं जिनमें रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना करवाई जाएगी। ईटीपीबीएस तथा पोस्टल बैलट की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जाएगी। इसके लिए तीन टेबल लगाईं गई है। जबकि ईवीएम मतगणना के लिए 11 -11 टेबल लगाई गई है। डाक मत पत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी द्वारा 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक समस्त डाक मत पत्रों को विधानसभा वार अलग-अलग कर रिटर्निंग अधिकारियों को भिजवा दिये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Join Whatsapp 26