
विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, भाजपा और रालोपा में कांटे का मुकाबला, कांग्रेस पिछड़ी






विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, भाजपा और रालोपा में कांटे का मुकाबला, कांग्रेस पिछड़ी
खुलासा न्यूज़। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो चुकी है।
14वें राउंड का परिणाम
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 14वें राउंड में भाजपा को बढ़त मिली है। 14वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 1244 वोटों की बढ़त मिली है। 14वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5739, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 4495 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 269 मिले हैं।
झुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की जीत लगभग तय है। 39 हजार से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए हैं। करीब 23 हजार वोटों की गिनती बाकी है। चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा की जीत भी तय मानी जा रही है। 21 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि अंतिम राउंड में करीब 3 हजार वोटों की गिनती अभी शेष है।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर साफ होने लगी है। अभी 7 में से 3 पर भाजपा, 2 पर कांग्रेस और 2 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस 2 सीटाें पर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनमें देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर शामिल है।


