पार्षदों का इस्तीफा का मामला उलझा, सफाई कर्मचारी को पद से हटाया

पार्षदों का इस्तीफा का मामला उलझा, सफाई कर्मचारी को पद से हटाया

पार्षदों का इस्तीफा का मामला उलझा, सफाई कर्मचारी को पद से हटाया
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में एसआई पद कार्यवाहक जिम्मेदारी निभा रहे सफाई कर्मचारी कमल चांवरिया को एसआई पद से हटानेएवं उसे उसके मूल पद सफाई कर्मचारी के रूप में ही नियोजित करने की मांग पर भाजपा के दो पार्षदों व दो पदाधिकारियों केइस्तीफे का मामला उलझता जा रहा है। इन पार्षदों की मांग एवं इस्तीफे के दबाव में नगरपालिका प्रशासन ने कार्यवाहक एसआई कमल चांवरिया को पदमुक्त कर पालिका कार्यालय में हाजीर होने के निर्देश दे दिए है। लेकिन इससे भी वाल्मीकि बस्ती के पार्षदप्रकाश मलघट एवं मघराज तेजी, भाजपा एसी मोर्चा जिला संयोजक विष्णु वाल्मिकी, भाजयुमो नगर मंत्री अनिल वाल्मीकि ने असंतोष जताते हुए अपनी नाराजगी कायम रहने की बात कही है। अनिल वाल्मीकि ने बताया कि दोनो वार्डों में सडक़ों, नालियों, सफाईसहित विभिन्न विकास कार्यों की मांग के साथ सुनवाई होने एवं सफाई निरीक्षक को हटा कर मूल पद पर लगाने या श्रीडूंगरगढ़ सेस्थानांतरित करने की मांग की गई थी। इस मांग पर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश होकर दोनो पार्षदों ने अपनाइस्तीफा भी देने का प्रयास किया था। लेकिन उस समय विधायक ताराचंद सारस्वत से फोन पर हुई वार्ता एवं पालिकाध्यक्ष मानमलशर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई की समझाईश पर मांगें मानने के लिए दो दिनों का समय दिया था। यहसमय आज सोमवार को पूर्ण हो रहा है लेकिन अभी तक ठोस कार्य नहीं हुआ है। चांवरिया को सफाई निरीक्षक से हटा कर कार्यालय में लगा देने से भी हम संतुष्ट नहीं है। हमारा विरोध जारी है एवं आज इस संबध में ठोस कार्रवाही नहीं होने पर दोनो पार्षदोंके साथ हम दोनो पदाधिकारी भी पार्टी सदस्यता से इस्तीफा देगें।पूर्व विधायक से हुई सीक्रेट मिटिंग, शहर भाजपा में हलचल।भाजपा के दो पार्षद एवं दो पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर अपना इस्तीफा देने पर अड़े है एवं भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें मनानेका प्रयास भी जारी है। लेकिन इसी बीच सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस असंतुष्ट खेमे ने रविवार रात को श्रीडूंगरगढ़ मेंविपक्ष के नेता एवं पूर्व विधायक मंगलाराम गोादारा से मुलाकात की है। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजु पारख के पति मनोज पारखकी माध्यम से हुई इस मुलाकात में इन्होने अपनी सुनवाई नहीं होने की बात कही। गोदारा के आवास पर रविवार रात हुई इस मुलाकात में आज सोमवार सुबह वाल्मीकि मोहल्ले में ही रहने वाले कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक बाबू के घर पर अपना इस्तीफा लिखवाने एवंश्रीडूंगरगढ़ प्रशासन के बजाए सीधा कलेक्टर के यहां पेश होना तय किया गया। सुबह इस्तीफा लिखा भी गया लेकिन अभी तकपार्षदों ने हस्ताक्षर नहीं किए है। दोनो पार्षद भाजपा नेताओं के सम्पर्क में है एवं भाजपा नेताओं द्वारा लगातार मान मनोव्वल काप्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक असंतुष्ट खेमा नगरपालिका में मौजूद है एवं अपनी मांग पूरी करने के लिए सोमवारशाम तक का समय का इंतजार कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |