
ऑटो पर लगे कार्मिक हटाने पर भड़के पार्षद,कंपनी प्रबंधक से हुई नोक-झोंक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। घर घर कचरा संग्रहण की नई व्यवस्था के पहले ही दिन एक बार फिर हंगामा बरप गया। जब नई कंपनी की ओर से ऑटो टिपर पर लगे कार्मिकों को हटाने की शिकायत पर कंपनी के कार्यालय में पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों ने कंपनी के इंचार्ज से जिरह की। कांग्रेस समर्थित पार्षद मनोज विश्नोई व आनंद सिंह सोढ़ा की अगुवाई में कंपनी के ऑफिस पहुंचे पार्षदों ने धरना देकर इंजार्च को खरी खोटी सुनाते हुए दो टूक भाषा में कहा कि निगम के आदेशों के विरूद्व काम करना भारी पड़ेगा। इन पार्षदों ने यहां तक कह डाला कि अगर पूर्व में लगे कार्मिकों को हटाया गया तो ऑफिस के ताले लगा देंगे। इस पर इंजार्च ने पार्षदों को अवगत कराया कि ऐसा नहीं होगा। तब जाकर मामला शांत हुआ। एड मनोज विश्नोई ने बताया कि पूर्व में लगे कुछ कार्मिकों को हटाने पर वे हमारे पास आएं तो हम पार्षद साथियों के साथ कंपनी के ऑफिस गये। इस दौरान कंपनी प्रबंधक के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। बाद में प्रबंधक ने इन्हें वापस लगाने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र डोटासरा,यूनुस अली प्रफुल्ल हटीला,महेंद्र सिंह बडगुजर आदि उपस्थित थे।


